रविवार, 6 नवंबर 2011

अन्ना, मेरा बाप चोर है

आदरणीय अन्ना अंकल ,
मम्मी ने अनशन पर जाने की धमकी दी तो  पापा डर गए और हमारे घर में नया ए.सी. लग गया.
लग तो गया लेकिन पापा मुंह लटका कर बोले “बिल“
मम्मी हंसने लगी, “ कौन सा,लोकपाल या जन लोकपाल ?“
पापा झल्लाए, “नालायक, मैं बिजली के बिल की बात कर रहा हूं. अगले महीने बिल आएगा,तो ए.सी. का पता चलेगा.“
मम्मी मुस्कुराई, “तुम भी भोले शंकर  ही हो. दो दिन रूको फिर मेरा कमाल देखना.“
दो दिन बाद एक अंकल हमारे घर आए और बिजली की तार,मीटर और स्विच के साथ पता नहीं क्या करने लगे. मैंने पूछा तो पापा ने डांट दिया,“ जाकर गली में खेलो, दोस्तों के साथ “
अंकल जी, यह तो मेरे एक दोस्त ने बताया कि इसे बिजली चोरी कहते हैं. सुनकर मेरा तो मुंह उतर गया और सोचने लगा तो क्या मेरे पापा चोर हैं?
घर पर मम्मी ने डांट दिया, “क्यों दिमाग खराब करता है. सारे ही तो करते हैं. नेताओं को देख ना देश  को लूट कर खा गए.“
लेकिन, अंकल जी, मेरा दिमाग अभी खराब ही है. मेरे पापा चोर कैसे हो सकते हैं ? वे तो पूरा दिन अन्ना- अन्ना करते रहते हैं. कल कह भी रह थे कि अन्ना भ्रष्टाचार  के खिलाफ जो बिगुल बजा रहे हैं, उसका अच्छा नतीज़ा ही आएगा.
अंकल जी,मेरे पापा कभी दिखें तो डांटना ज़रूर. ऐसा न हो कि बिजली चोरी में हम पकडे जाएं और मुझे अपने हाथ पर लिखवाना पडे “मेरा बाप चोर है“
आपका अपना बच्चा 
मन का सच्चा 
अकल का कच्चा  
प्रदीप नील 


                                                                                                              

6 टिप्‍पणियां:

  1. badon ke karmon ki chaap bachchon par bahut jaldi padti hai par bachche bahut maasoom hote hain.anna ji ke maadhyam se samaaj ki jis buraai ka tatthya is aalekh me likha hai kabiletareef hai.achcha vyangaatmak lekh.

    जवाब देंहटाएं
  2. नील प्रदीप जी, बहुत अच्छा लगा आपका ये व्यंग्य, बहुत सारगर्भित और सत्य कहा है आपने.
    Life is Just a Life
    My Clicks
    .

    जवाब देंहटाएं
  3. राजेश जी ,आपकी टिप्पणी के लिए बेहद शुक्रिया
    यह तो आपके मन की खूबसूरती है कि आपको यह अच्छा लगा
    आपने समय निकाला , धन्यवाद
    कृपया आते रहिएगा , ब्लॉग पर

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रिय नीरज , आपने समय निकाला बेहद शुक्रिया
    मेरा सौभाग्य कि आपको यह रचना अच्छा लगी
    कृपया आते रहिएगा , ब्लॉग पर

    जवाब देंहटाएं
  5. नील प्रदीप जी बहुत सुन्दर लगी ये आप की कहानी कभी न कभी घर से भी ऐसी शुरुआत होने लगेगी और तब आप का ये लेख रंग लाएगा अब जिले जिले में कारवाँ पहुंचेगा ..खुद को सुधरने की जरुरत तो है ही ...शुभ कामनाएं
    भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    जवाब देंहटाएं
  6. धन्यवाद भ्रमर जी . आपने रचना पढ़ने के लिए समय निकाला और उत्साहवर्धक टिप्पणी दी
    मेरे ब्लॉग पर आते रहिएगा , आपका स्वागत है
    प्रदीप नील

    जवाब देंहटाएं