शनिवार, 15 अक्तूबर 2011

नेता का करेक्टर ढीला

आदरणीय अन्ना अंकल,
कल मेरी गली के नेता जी के यहाँ शाम  को जोर से स्पीकर पर यह गाना बजना शुरू  हो गया “मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है“
     अंकल, पहले तो मैंने सोचा कि उनकी बिटिया का जन्मदिन होगा और इस गाने की ताल पर पूरा परिवार नाच रहा,जषन मना रहा होगा लेकिन फिर ध्यान आया कि इस अवसर पर इस गाने का क्या काम?जाकर देख ही लेते हैं कि माज़रा क्या है?
     अंकल,जाकर देखा, वहां तो सन्नाटा पसरा हुआ था, अंधेरे कोने में बैठे नेता जी खुद ही यह गाना गा रहे थे,पूरे ज़ोर से गला फाडकर मुझे तो उन पर बहुत दया आई। मुझे देखते ही फूट फूट कर रोने लगे । फिर आंखें पोंछकर बोले “बेटा,यह इलेक्षन इस बार मेरी तरफ से तुम्हे ही लडना होगा और सिर्फ तुम्ही क्यों,पूरे ही देश  का भार अब तुम जैसे 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर है।
     मैंने कहा”सर,कानून 18 से नीचे वालों को इस काम की इजाज़त नहीं देता मुझे क्षमा करें“
    नेता जी तुनक कर बोले“ अपने अन्ना से बोलो न कि इस का बिल भी ले आएं“
मैंने पूछा ”सर, आपका मतलब क्या है,मैं समझा नहीं“
   नेता जी बोले“मेरा गाना सुनकर भी नहीं ?“ फिर अचानक तैश  में आ गए और बोले “इस पूरे देश  में शोर  मचा है कि देश  के सारे ही नेता चोर हैं। लेकिन है कोई 18 साल से उपर का ऐसा जो खुद किसी न किसी तरह के भ्रश्टाचार में न उलझा हो?“
मैंने कहा“सर,हाल तो 18 से कम वालों का भी बढिया नहीं है। हम भी मौका मिलते ही पापा की ज़ेब से पैसे उडा लेते हैं,इम्तिहानों में नकल करते हैं और बाईक पूरा दिन स्कूटियों के पीछे घुमाते रहते हैं“
नेता जी उलझन में दिखे,फिर बोले “तो अब क्या होगा?“
मैंने कहा “सर,एक रास्ता है मैं अन्ना अंकल को खत लिखता हूं। वे कम से कम इतना तो ज़रूर ही कर देंगे कि अपने इस हलके के लिए एक नेता जुटा दें । अपने देष में न मिले तो पाकिस्तान से तो मंगवा ही देंगे ”
यह सुनते ही नेता जी ज़ोर का ठहाका लगा दिया.
अंकल जी,मैं एक बात नहीं समझ पाया कि रो रहे नेता जी ने इतना ज़ोर का ठहाका क्यों लगया। मैंने तो चिट्ठी लिख दी,सो आप तक पंहुचे
                                      
                                  आपका अपना बच्चा
                                  मन का सच्चा
                                  अकल का कच्चा
                                  - प्रदीप नील 9996245222

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें